आज ABP Live के इस Podcast में हम बात करेंगें एक ऐसी फिल्म की जो आपको अपने पुराने दिनों में वापस ले जाएगी। एक सिंपल सी फिल्म जिसे इतने अवार्डस मिले हैं कि आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। फिल्म का नाम है 'Boyhood' जो दर्शाती है एक बच्चे की रोज़-मर्रा की लाइफ में होने वाली चीज़ें, वो सभी चीजें जो हमने कभी न कभी अपनी लाइफ में experience की हैं। पर अगर ये फिल्म इतनी ही सिंपल है तो इस में ख़ास क्या है? यही जानने के लिए सुनिए हमारा आज का episode of The Unknown Movie Review with सार्थक और शिवम।