The Unknown Movie Review

The Unknown Movie Review | Captain Fantastic | Three Identical Strangers


Listen Later

आज The Unknown Movie Review के एपिसोड सार्थक कपूर बात करेंगे एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों की - Captain Fantastic और Three Identical Strangers.

Captain Fantastic में एक बाप कैसे अपने बच्चों को संस्थागत शिक्षा न देकर जंगलों में survive करने की शिक्षा दे रहा है, ये फिल्म उस कांसेप्ट के बारे में है। इन सभी को मां की मौत के बाद शहर में आना पड़ता है, ये शहर में कैसे सर्वाइव करते हैं, इनके बाप को किस चीज़ का एहसास होता है, कौन क्या accept करता है और क्या deny, पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। 

अगली फिल्म है Three Identical Strangers. ये एक documentary film है जिसमें बात हो रही है Nature v/s Nurture की - कि आप कैसे पैदा हुए थे और आगे कैसे बने। एक light note से शुरू हुई ये film कैसे गंभीर बन जाती है, पता ही नहीं चलता है।   Three Identical Strangers मानसिक रोग और गैर-क़ानूनी एक्सपेरिमेंट्स पर आधारित है।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

The Unknown Movie ReviewBy ABP Live Podcasts