आज ABP Live के Unknown Movie Review में होगा कुछ अलग, कुछ नया। आज हम किसी फिल्म का review नहीं करेंगे बल्कि आज हम बात करेंगे एक थिएटर के कलाकार से, एक बॉलीवुड के अभिनेता से। नहीं नहीं ये दो अलग लोग नहीं, हमारे Special guest कुमुद मिश्रा जी हैं। अपना career थिएटर में शुरु करके अब बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं Rockstar के हमारे खटाना भाई, तो चलिए उनसे करते हैं कुछ गपशप और जानते हैं उनके इस सफर के बारे में, आपके अपने सार्थक और शिवम के साथ।