
Sign up to save your podcasts
Or


आज The Unknown Movie Review के आख़िरी एपिसोड में सार्थक कपूर बात करेंगे Fallen Angels नाम की फिल्म की। ये फिल्म बनाई है Wong Kar-wai ने। Wong Kar-wai हर फिल्म masterpiece की तरह ही बनाते हैं। इस फिल्म में mood, lighting Wong Kar-waiके हिसाब से ही है जो फिल्म के लिए ख़ासा बेहतरीन काम कर रहा है। फिल्म का plot तो नहीं बताएँगे मगर सार्थक आप को फिल्म देखने पर मजबूर ज़रूर कर देंगे। तो सुनिए आज The Unknown Movie Review का आख़िरी एपिसोड, सिर्फ ABP Live Podcasts पर।
By ABP Live Podcastsआज The Unknown Movie Review के आख़िरी एपिसोड में सार्थक कपूर बात करेंगे Fallen Angels नाम की फिल्म की। ये फिल्म बनाई है Wong Kar-wai ने। Wong Kar-wai हर फिल्म masterpiece की तरह ही बनाते हैं। इस फिल्म में mood, lighting Wong Kar-waiके हिसाब से ही है जो फिल्म के लिए ख़ासा बेहतरीन काम कर रहा है। फिल्म का plot तो नहीं बताएँगे मगर सार्थक आप को फिल्म देखने पर मजबूर ज़रूर कर देंगे। तो सुनिए आज The Unknown Movie Review का आख़िरी एपिसोड, सिर्फ ABP Live Podcasts पर।