
Sign up to save your podcasts
Or


The Unknown Movie Review
OTT platform पर तो जैसे हर दिन कोई न कोई नई फिल्म दस्तक दे ही जाती है। ऐसे में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है फिल्मों को सेलेक्ट करना। आज के The Unknown Movie Review में हम बात करेंगे The epic crime saga film- Maalik की। इस फ़िल्म को किसी और ने नहीं बल्कि महेश नारायण ने बनाया है। इस फ़िल्म में शानदार अभिनेता फहद फाजिल ने अभिनय किया है। फिल्म की शुरुआत में आप केरल के गाँव का सीन देखेंगे। मालिक की opening sequence करीब 10 मिनट की है जहां आपको नये किरदार दिखेंगे। पूरी फ़िल्म एक से दूसरे क़िरदार पर pass on होती हुई आगे बढ़ती जाती है ।
इस मूवी की कहानी दो समुदायों पर आधारित है जो कि मुसलमान और ईसाई हैं। ये एक तरह से गैंग्स्टर फ़िल्म है।
मालिक में आपको लंबे लंबे flashbacks मिलेंगे। जो काफी boring हो जाता है। ये फ़िल्म Amazon prime पर release किया जा रहा है।
By ABP Live PodcastsThe Unknown Movie Review
OTT platform पर तो जैसे हर दिन कोई न कोई नई फिल्म दस्तक दे ही जाती है। ऐसे में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है फिल्मों को सेलेक्ट करना। आज के The Unknown Movie Review में हम बात करेंगे The epic crime saga film- Maalik की। इस फ़िल्म को किसी और ने नहीं बल्कि महेश नारायण ने बनाया है। इस फ़िल्म में शानदार अभिनेता फहद फाजिल ने अभिनय किया है। फिल्म की शुरुआत में आप केरल के गाँव का सीन देखेंगे। मालिक की opening sequence करीब 10 मिनट की है जहां आपको नये किरदार दिखेंगे। पूरी फ़िल्म एक से दूसरे क़िरदार पर pass on होती हुई आगे बढ़ती जाती है ।
इस मूवी की कहानी दो समुदायों पर आधारित है जो कि मुसलमान और ईसाई हैं। ये एक तरह से गैंग्स्टर फ़िल्म है।
मालिक में आपको लंबे लंबे flashbacks मिलेंगे। जो काफी boring हो जाता है। ये फ़िल्म Amazon prime पर release किया जा रहा है।