The Unknown Movie Review

The Unknown Movie Review| Sarpatta Parambarai


Listen Later

The Unknown Movie Review में हमारे होस्ट सार्थक कपूर बात करते हैं उन फिल्मों की जो लोगों के बीच ज़यादा जगह नहीं बना पातीं हैं।

आज के The Unknown Movie Review के इस एपिसोड में हम बात करेंगे  Tamil Sports Action फिल्म Sarpatta Parambarai की जो पिछले महीने ही Amazon prime पर रिलीज़ हुई है|

इस मूवी के डायरेक्टर हैं Pa. Ranjith. ये फिल्म आपको ताली बजाने पर मजबूर कर देगी। ये मूवी बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा से काफी बेहतर है|

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये उत्तर चेन्नई  के दो boxers की कहानी है| असल में सरपट्टा में जो बॉक्सिंग रिंग दिख रहा है उसके हर बाउट्स और फाउल सीधे समाज और राजनीति से गहराई तक जुड़े हैं|

मूवी के कास्ट में आर्य, संचन नटराजन और अन्य भी मौजूद हैं| तो ज़रूर देखें ये फिल्म और हमें @ABPLivePodcasts पर ट्वीट कर के बताएं कि कैसी लगी आपको सार्थक की ये recommendation.

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

The Unknown Movie ReviewBy ABP Live Podcasts