आज ABP Live के इस Podcast में सार्थक और शिवम आपको सुनाएंगे एक ऐसी रोचक फिल्म की कहानी जो आपका दिल दहला कर रख देगी। ये कहानी है दिल्ली के जमुना पार की, जो बात करती है वहां पर होने वाले crimes की और उन्हें अंजाम देने वाले लोगों की। क्या होता है जब कोई इस दलदल से बहार निकलना चाहता है, जानने के लिये सुनिए आज का हमारा The Unknown Movie Review और हमारी special film recommendations पर ध्यान देना मत भूलना