The Unknown Movie Review

The Unknown Movie Review | तुम्बाड


Listen Later

आज ABP LIVE के इस podcast में हम बात करेंगे एक Indian Horror Film की जिसका नाम है ‘तुम्बाड’. इस फिल्म को direct किया है राही अनिल बर्वे ने and creative direction है आनंद गांधी का। इस फिल्म का central theme है greed यानी लालच। कहानी है एक लड़के की जिसे तुम्बाड नाम की जगह के ख़ज़ाने के बारे में पता चलता है और वो उस ख़ज़ाने को ढूंढने में लग जाता है। पर उस ख़ज़ाने की भी एक अलग कहानी है। Goddess of Prosperity के पहले बेटे हस्तर का खज़ाना था वो, जो उसने अपने सभी भाई बहनों से चुरा कर बनाया था। पर ऐसा क्या special था इस फिल्म में जानने के लिए सुनिए हमारा आज का episode of The Unknown Movie Review with सार्थक कपूर।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

The Unknown Movie ReviewBy ABP Live Podcasts