इंस्टाग्राम थ्रेड्स को लॉच हुए एक हफ्ता ही हुआ है और इसके नाम सबसे तेज़ 100 मिलिनयन यूज़र्स होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये आंकड़ा थ्रेड्स ने सिर्फ पांच दिनों में पार कर लिया। इसके साथ ही एक विवाद भी जुड़ गया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मेटा पर ये आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है कि ट्विटर के पुराने कर्मचारियों की मदद से ट्विटर जैसा ही प्लैटफॉर्म बनाया गया है जो कि एथिकल नहीं है। इसके अलावा थ्रेड्स का पिछला हफ्ता कैसा रहा और इसका भविष्य क्या है? One Plus NORD Buds 2R और सैंमसंग गैलेक्सी M34 का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियेंस कैसा है? जानने के लिए सुनिए मज़ेदार बातचीत 'सबका मालिक टेक' के इस खास एपिसोड में मानस तिवारी और अमन राशिद के साथ