
Sign up to save your podcasts
Or


तुम ही हो
उनकी रात जो मख़मल सी सिलवट पर गुज़रती है।
मेरी तो छत भी तुम, बहती हवा, तुम ही सितारा हो।
"ज़ेहन" तुम ही हो उगता चाँद, हर इक नज़ारा हो।।
लो माना डूब जाते है वो अक्सर एक दूजे में।
तुम्हारी आंख उर्दू, मेरी नज़्मों का सहारा हो।
"ज़ेहन" तुम ही हो ढलती शाम, सागर का किनारा हो।
दो तरफा प्यार है जिनको, महज़ इक बार जीतेगा।
एक मेरा प्यार है जो रोज़ जीता, फिर भी हारा है;
"ज़ेहन" इस प्यार में रो रोकर हंसना भी गवारा है।।
By Ayan Sharmaतुम ही हो
उनकी रात जो मख़मल सी सिलवट पर गुज़रती है।
मेरी तो छत भी तुम, बहती हवा, तुम ही सितारा हो।
"ज़ेहन" तुम ही हो उगता चाँद, हर इक नज़ारा हो।।
लो माना डूब जाते है वो अक्सर एक दूजे में।
तुम्हारी आंख उर्दू, मेरी नज़्मों का सहारा हो।
"ज़ेहन" तुम ही हो ढलती शाम, सागर का किनारा हो।
दो तरफा प्यार है जिनको, महज़ इक बार जीतेगा।
एक मेरा प्यार है जो रोज़ जीता, फिर भी हारा है;
"ज़ेहन" इस प्यार में रो रोकर हंसना भी गवारा है।।