आप अपने जीवन में अनेकों अच्छी बातें सुनते, पढ़ते, देखते रहते हैं! पर यदि इन बातों को सुनने से आपके जीवन में कोई positive change नहीं आता, तो आप यह जान लें कि ये बातें आपके जीवन में सिर्फ ज्ञान के संग्रह को बढ़ा रही हैं ! इन बातों को सुनने से आपकी life में कोई value addition नहीं हो रहा! उन्हीं बातों को सुनने का वास्तविक फायदा है जिनसे आपके जीवन में कुछ बदलाव आए। जिनसे केवल आपके ज्ञान की बढ़ोतरी ना हो ! कौन सी हो सकती हैं वे बातें? जानने के लिए सुनें......