Shri News 24

उत्तर प्रदेश सरकार देगी राज्य कर्मचारियों को तोहफा


Listen Later

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को देगी तोहफा
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को खुश करने के लिए दे सकती है तोहफा जिसका लाभ पंद्रह लाख कर्मचारियों को मिल सकता जुलाई माह में राज्य कर्मचारियों को मिल सकता है ग्यारह प्रतिसत मंहगाई भत्ता जनवरी 2020 से नही बढ़ा था महगायी भत्ता मिलेगा उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को डी ये का फायदा जहां सरकार राज्य कर्मचारियों को खुश करने के लिए माहगाई भत्ता बढ़ा रही तो वही दूसरी तरफ सरकारी खजाने पर पड़ेगा तीन हजार करोड़ का भार सरकार तो राज्य कर्मचारियों को खुश करने वाली है महंगाई भत्ता बढ़ाकर तू दूसरी तरफ आम जनता जो लगातार महंगाई की मार झेल रही है उस उसका क्या होगा आने वाले चुनाव से पहले क्या सरकार महंगाई कम करेगी इससे मिल सकेगी आम जनता को राहत यह तो आने वाला समय ही बताएगा
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shri News 24By Shri News 24