वास्तविक स्वतंत्रता क्या है?, क्या आप सचमुच आजाद हैं?
वास्तविक स्वतंत्रता अपने आप में एक बहुत बड़ी चीज है और यह हमसे बहुत बड़ी कुर्बानी मांगती इसमें हमारी जान भी जा सकती है। देखा जाए तो मनुष्य जीवन आजाद पंछी की तरह जीने के लिए ही मिला लेकिन हम गुलामी के इतने अभ्यास हो गए हैं की आजादी का त्यौहार मानते तो हैं लेकिन उसकी तरफ कदम बढ़ाना नहीं जानते।