सुनिए एक शानदार डांसर मिताली गोष के जीवन की प्रेरक कहानी। मिताली एक क्लासिकल और फोक डांसर है और जयपुर स्थित रुनझुन नृत्य कला संस्थान में नृत्य गुरु है। जो बच्चों को नृत्य सिखा रही है। इनके छात्रों ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है। आपको बतादें नृत्य के क्षेत्र में इन्हें 30 से भी अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है । नृत्य ही इनकी दुनियां है और अपनी इसी दुनिया में ये हंसी-ख़ुशी अपना जीवन जी रही है। आपको बतादें स्वामी विवेकानंद जी को ये अपना रोल मॉडल मानती है, उनकी कही बातें, उनके आदर्श वाक्य इनके अंदर सदा एक नयी ऊर्जा का संचार करते है। अगर नृत्य के क्षेत्र में हासिल की गई इनकी उपलब्धियों की बात करें तो आपको बतादें ये सिलसिला इनके स्कूल टाइम से ही शुरू हो गया था, जब ये डांस कॉम्पिटिशंस में हिस्सा लिया करती थी और हर बार पुरुस्कार प्राप्त किया करती थी। वही अपने कॉलेज में भी लगातार तीन सालों तक इन्होंने गोल्ड मैडल जीते। इसके अलावा हालहीं में इन्हें बेस्ट इंस्पायरिंग वुमन ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इसके साथही इन्हें नेशनल अवॉर्ड डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से भी नवाज़ा गया है। आज जो कुछ भी ये नृत्य के क्षेत्र में हासिल कर पाई है, उसका श्रेय ये अपने गुरु पंडित गिरधारी महाराज जी को देती है, जिन्होंने नृत्य की दुनिया से इनकी पहचान करवाई। ये अपने गुरूजी का आशीर्वाद पाकर ही आज नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम को हासिल कर पायी है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/mitali-ghosh-music-dance-academies
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डांसर #मितालीगोष #क्लासिकल #फोक #रुनझुननृत्यकलासंस्थान #लिम्काबुकऑफरिकॉर्ड्स #डांसकॉम्पिटिशंस #बेस्टइंस्पायरिंगवुमनऑफ़इंडिया #नेशनलअवॉर्ड #डॉएपीजेअब्दुलकलाम
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570