सुनिए दीपक जोशी के जीवन की प्रेरक कहानी। राजस्थान के पश्चिमी ज़िले जालौर में जन्में और पले-बढ़े दीपक विगत कई वर्षों से उदयपुर शहर में ही निवास कर रहे है और सामाजिक क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रीय है। दीपक मुस्कान फाउंडेशन के फाउंडर है, जिसकी स्थापना इन्होंने 2017 में की थी। दीपक पिछले 6 वर्षों से इस एनजीओ का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है। इसके तहत ये विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते है, और उनके माध्यम से सामाजिक जागरूकता एवं जनजागृति लाने का कार्य करते है। जीवन क्षणभंगुर है, आज है, कल होंगे या नहीं। कुछ भी निश्चित नहीं है। ऐसे में इन्होंने अपने इस जीवन को सार्थक बनाने और कुछ नेक काम करने के उद्देश्य से ही इस एनजीओ की स्थापना की और ये अपने प्रयासों में सफल भी रहे है। हालांकि शुरुआत में थोड़ा संघर्ष था, कुछ उतार चढ़ाव भी है, लेकिन सभी के सहयोग से इन्होंने इसे मुमकिन कर दिखाया। ये इस एनजीओ के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं और अन्य विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं में प्राथमिक उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे है। इनके साथ भारत के 250 से भी अधिक डॉक्टर्स की टीम है जो इस कार्य में इनका सहयोग कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/deepak-joshi-social-work
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #दीपकजोशी #सामाजिक #मुस्कानफाउंडेशन #फाउंडर #जनजागृति #एनजीओ
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570