दोस्तों सुनिए राघव सच्चर की कहानी। जो आज अपने हुनर और अपने टैलेंट से ना सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी अपनी एक पहचान कायम कर चुके है। दोस्तों आपको बतादें कोलकाता में संगीत प्रेमियों के परिवार में जन्मे राघव की बचपन से ही संगीत में रुचि थी। सिर्फ 4 साल की उम्र में अपना पहला इंस्ट्रूमेंट हारमोनिका बजाना शुरू कर दिया था। तब से हर साल इनके माता-पिता इन्हें इनके जन्मदिन पर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ही गिफ्ट करते थे। राघव ने बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक, बोस्टन और ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन से भी एफिलिएटेड कोर्स किया वही मोनाश युनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया से म्यूजिक में बैचलर डिग्री पूरी की। और फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में इनका सफर आगे बढ़ता रहा और इनका करियर ऊंचाइयों को छूता गया। इन्होने ए.आर रहमान, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय, सलीम सुलैमान, अनु मालिक एंड प्रीतम जैसे कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया है। वही अपने लेबल "राघव सच्चर म्यूजिक" के साथ इन्होने कई सारी म्यूजिक एल्बम भी रिलीज़ की है। दोस्तों आज ये एक फेमस सिंगर, सांग राइटर, म्यूजिक कंपोजर, इंस्ट्रूमेंटलिस्ट एंड म्यूजिशियन है।
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #टैलेंट #बर्कलीकॉलेजऑफम्यूजिक #म्यूजिकडायरेक्टर #राघवसच्चरम्यूजिक #म्यूजिककंपोजर #इंस्ट्रूमेंटलिस्ट #म्यूजिशियन #फेमससिंगर #सांगराइटर
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570