सुनिए हर्षा उपाध्याय के जीवन की प्रेरक कहानी। हर्षा मुंबई में इम्पेरियम एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ और फाउंडर है और अपनी कंपनी को सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। कंपनी की स्थापना के पीछे इनका मकसद था ना सिर्फ इंडिया, बल्कि पुरे वर्ल्ड के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाना। अपने इसी उद्देश्य के साथ ये निरंतर आगे बढ़ रही है। आपको बतादें मुंबई में जन्मी और पली बढ़ी हर्षा ने अपने जीवन की शुरुआत इसी शहर से की। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने सपनों को पूरा करने की ओर अपने कदम बढ़ाएं। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा इन्हें अपने पिता से मिली। पिता की उतार-चढ़ाव भरी जीवन यात्रा से इन्होंने काफी कुछ सीखा। जिस तरह पिता ने यूपी के एक छोटे से शहर से बाहर निकलकर मुंबई शहर में आकर एक उद्यमी के रूप में खुद को स्थापित किया, पिता की मेहनत, हिम्मत और जीत के जज़्बे से इन्हें भी आगे बढ़ने का हौसला मिला। ऐसे में इन्होंने भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद जॉब करने के बजाय, अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना ही बेहतर समझा और अपने सफर की एक नयी शुरुआत की। आज ये अपने इरादों में पूरी तरह कामयाब हुई है। जी हाँ ये अपनी कंपनी इम्पेरियम एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड को सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। इनकी सोच, इनकी ये कहानी देश के कई युवाओं को अपना खुद का उद्यम स्थापित करने और करियर में बेहतर करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/harsha-upadhyaya-education-academia
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #हर्षाउपाध्याय #इम्पेरियमएडुटेकप्राइवेटलिमिटेड #कंपनी #शिक्षा #वर्ल्ड #इंडिया #बिज़नेस
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570