Shri News 24

यूपी में भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने चेताया


Listen Later

लखनऊ राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में रविवार को मानसून देगा दस्तक
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश में मानसून रविवार को आने के आसार बन गए हैं मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में रविवार को मानसून आ सकता है इस बीच प्रदेश के विभिन्न अंचलों में मानसून के आने से पहले ही बारिश का सिलसिला जारी है बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य वर्षा हुई कहीं-कहीं बारिश होने के समाचार मिले हैं पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए हैं इस दौरान तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी प्रदेश में आंधी पानी का सिलसिला पंद्रह जून तक जारी रहने का अनुमान है बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक सत्रह सेंटीमीटर बारिश हमीरपुर में दर्ज की गई इसके अलावा मऊ जिले के घोसी हमीरपुर जिले के जिला हमीरपुर के साथ-साथ उरई झांसी मिर्जापुर वाराणसी चार चार खीरी के पलिया कला बस्ती के हरैया बांदा झांसी औरैया में तीन तीन गोरखपुर प्रतापगढ़ के कुंडा महोबाद जालौन के कालपी पीलीभीत हमीरपुर के राठ जालौन के कोच दो दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shri News 24By Shri News 24