कब तक ज़िंदगी काटोगे सिगरेट बीड़ी सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एन सी आर में.. उत्तर भारत के बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर तीखा और चटपटा व्यंग लाए हैं प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन अरुण कालरा, थकन भरी जीवन की आपा धापी में कुछ पल हंसने मुस्कुराने के, यही है अरुण जी के इस शो का उद्देश्य, कृपया किसी भी टीका टिप्पणी को दिल पे न लें..