बिहार में का बा? ये हमारे नए पॉडकास्ट शो का टाइटल है. इसमें बातें होंगी बिहार के चुनाव की. चुनाव के आगे और पीछे की यानि बिहार के अतीत, वर्तमान और भविष्य की. आज से लेकर बिहार चुनाव के निपटने तक हर शुक्रवार को आप इसे आज तक रेडियो पर सुन सकेंगे.
पहले एपिसोड में बात होगी बिहार के मुद्दों पर. मसलन, बिहार के मुद्दे क्या हैं? क्या चुनाव में इन मुद्दों पर बात हो रही है? बिहार अब तक पिछड़ा क्यों रह गया? बिहार में उद्योग-धंधे क्यों नहीं लगे? लालू यादव के पंद्रह साल बनाम नीतीश कुमार के पंद्रह साल और बिहार को बदलने में युवाओं का क्या रोल होगा? इस पॉडकास्ट में इन सभी विषयों पर सुनिए बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पुष्यमित्र से कुमार केशव की बातचीत.