Airport पर होने वाले सिक्योरिटी चेक में पावर बैंक, चार्जर, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपने बैग से निकाल कर ट्रे में रख कर X-Ray मशीन में चेक कराने के झंझट से पैसेंजर्स को जल्द छुटकारा मिलने वाला है. बैंगलोर का केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट दिसंबर से सिक्योरिटी चेक के इस प्रोसेस की जगह CTX यानि Computer Tomography X-Ray का इस्तेमाल करने वाला है. इस मशीन के उपयोग में आने के बाद पैसेंजर्स को अपने गैजेट्स को बैग से निकालने की जरुरत नहीं होगी और बैग्स को सीधे ही चेकिंग के लिए इस मशीन के अंदर स्कैन किया जा सकेगा. केम्पेगौडा एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहाँ सिक्योरिटी चेक के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन One Plus 12, Infinix Smart HD 8, स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 5 का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस. और वियतनाम के एक वुडेनवर्कर ने Tesla के Cyber Truck का रेप्लिका बनाया है वो भी लकड़ी का. लेकिन Elon Musk ने इस पर क्या कमेंट किया? सुनिए इन टॉपिक्स पर सबका मालिक Tech का ये एपिसोड मानस, अमन और नंदिनी के साथ.