Apple ने अमेरिका में अपनी फ्लैगशिप SmartWatch सीरीज़ 9 और Ultra 2 की बिक्री को रोक दिया है. इंटरनेशनल ट्रेडिंग कमीशन ने Apple को अपनी लेटेस्ट SmartWatch की बिक्री पर रोक लगाने का आर्डर दिया है. इस आर्डर के अनुसार Apple को 21 दिसंबर तक इन SmartWatch की ऑनलाइन बिक्री और 24 दिसंबर तक इन-स्टोर बिक्री को बंद करना था. कंपनी ने फिलहाल इन स्मार्टवॉच के अमेरिका में आयात को भी बंद कर दिया है. तो ITC ने ये आदेश क्यों दिया, Apple को ITC के इस फैसले से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है और क्या ITC का ये फैसला बदला जा सकता है? इसके अलावा सुनिए स्मार्टफोन iQOO 12, Vivo X100 Pro और Marshall Stanmore III स्पीकर के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसे है? सुनिए ‘सबका मालिक’ टेक का लेटेस्ट एपिसोड मानस, अमन और नंदिनी के साथ.