अमेरिका में चुनाव का मैदान सज चुका है और डोनल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच भिड़ंत होने ही वाली है. लेकिन इस बीच वहां टेक्सस के भारतीय मूल के डेमोक्रैट उम्मीदवार श्री प्रेस्टन कुलकर्णी की चर्चाएं हो रही हैं. असल बात ये है कि श्री प्रेस्टन कुलकर्णी के बारे में ये कहा जा रहा है कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमेरिकी विंग HSS की ओर से चुनावी फंडिंग मिली है. श्री प्रेस्टन रंगभेद और इस्लामोफोबिया के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं लेकिन इस मसले ने उन्हें विवादों में धकेल दिया है. इसी स्टोरी के सहारे आज पॉड ख़ास में बात, अमेरिका में हिंदुत्व और RSS के पॉलिटिकल रुझान और कोशिशों की. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेलावेयर में प्रोफेसर मुक़्तदर ख़ान से बात कर रहे हैं कुलदीप मिश्र.