Mitwa-Kabhi Alvida Na Kehna... Mitwa Lyrics” are from Bollywood movie “Kabhi Alvida Naa Kehna”. This Bollywood's musical romantic drama film was released on 11 August 2006. “Lyrics Of Mitwa” written by Bollywood Lyricist Javed Akhtar. The song composed by music composers Shankar-Ehsaan-Loy. The music Labeled by Sony Music India. Soundtracks of the movie “Kabhi Alvida Naa Kehna” was released on 14 June 2006 (UK) and 21 June 2006 (India). “Mitwa Lyrics” sung by Bollywood singers Shafqat Amanat Ali Khan, Shankar Mahadevan and Caralisa Monteiro. Lyrics of the song.... मेरे मन ये बता दे तू,
किस ओर चला है तू ?
क्या पाया नहीं तुने,
क्या ढूँढ रहा है तू ?
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है बता
मितवा...
कहे धड़कने तुझसे क्या
मितवा...
ये खुद से तो ना तू छुपा
जानिये हीरिये
जानिये हीरिये
मेरे मन ये बता दे तू,
किस ओर चला है तू ?
क्या पाया नहीं तुने,
क्या ढूँढ रहा है तू ?
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है बता
मितवा...
कहे धड़कने तुझसे क्या
मितवा...
ये खुद से तो ना तू छुपा
मितवा...
जीवन डगर में, प्रेम नगर में
जीवन डगर में, प्रेम नगर में
आया नज़र में जब से कोई हैं
तू सोचता है, तू पूछता हैं
जिसकी कमी थी क्या ये वही है
हाँ ये वही है, हाँ ये वो ही है
तू एक प्यासा और ये नदी हैं
काहे नहीं इसको तू खुलके बताये
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है बता
मितवा...
कहे धड़कने तुझसे क्या
मितवा...
ये खुद से तो ना तू छुपा
तेरी निगाहें, पा गयी राहें
पर तू ये सोचे, जाऊं ना जाऊं
ये ज़िन्दगी जो, है नाचती तो
क्यूँ बेड़ियों में है तेरे पाँव
प्रीत की धुन पर, नाच ले पागलं
उड़ता अगर है, उड़ने दे आँचल
काहे कोई अपने को ऐसे तरसाए
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है बता
मितवा...
कहे धड़कने तुझसे क्या
मितवा...
ये खुद से तो ना तू छुपा
मेरे मन ये बता दे तू,
किस ओर चला है तू ?
क्या पाया नहीं तुने,
क्या ढूँढ रहा है तू ?
जानिये हीरिये
जानिये हीरिये
जानिये हीरिये
जानिये हीरिये
मितवा..