.
लखपति 🌸
.
. .
क्या बात है सिन्हा ? मोराल कुछ डाउन लग रहा है !
.
.
हाँ सर ! डाउन तो है ! अब देखिए ना ! मेरे पूरे ख़ानदान में किसी ने कभी अकाउंट में 1 लाख एक साथ नहीं देखे ! इस महीने अरीर्ज़ आने थे उसपर उम्मीद टिकी थी ! सोचा 1 लाख इक्कठे होंगे अकाउंट में तो पास बुक में एंट्री करवा कर, पिताजी को एक बार दिखाऊँगा ! बहुत ख़ुश होते वो ! .
.
हाँ अरीर्ज़ तो मेरे भी आए है!
.
.
जी आए तो मेरे भी है ! 70 हज़ार ! 12 हज़ार अकाउंट में पहले से थे ! सो लखपति बन्ने में 8 हज़ार से चूक गया ! इसलिए ...
.
.
ओह सिन्हा ! That's it!! Wait you boy!
ये लो..8 हज़ार का चेक ! इसे अभी के अभी अकाउंट में डिपॉज़िट करवाओ ! .
.
मुकुल सर! आप ये क्या कर रहे है ! नॉट रेक्वायअर्ड सर! मैं तो बस दिल की बात कर रहा था !
.
.
अरे भाई रखो रखो ! डिपॉज़िट करवाओ ..पास बुक में एंट्री 1 लाख की करवाओ! २ दिन अकाउंट में पड़े रहने दो ! फिर इत्मिनान से जब दिल को तसल्ली लगे.. तो निकाल कर दे देना! ठीक है ! .
.
तनख़्वाह बढ़ाना तो हाथ में नहीं है सिन्हा , पर पहली बार लखपति बन्ने की फ़ीलिंग ज़रूर फ़ील करा सकता हूँ !
.
मगर सर...!
.
.
सिन्हा तुम्हारे लिए नहीं ! तुम्हारे पिताजी के लिए! बनता है यार ! 🌸
.
.
.
Written and performed by
Jyotika Badyal
.
.