प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ़्रेंच नेशनल डे समारोह- बस्टील डे परेड जिसे कहते हैं, उसमें शामिल होंगे. कल रात प्रधानमंत्री का वहां भाषण हुआ, क्या कहा उन्होंने और किन चीज़ों पर दोनों देशों में बात बनी, पेरिस ही में मौजूद अपने कोरेस्पोंडेंट से समझेंगे. महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होगा या एनसीपी के लोगों को मंत्रालय पहले मिलेगा? वित्त मंत्रालय पर क्यों है सबकी निग़ाहें? क्या देवेंद्र फडणवीस पीछे हटेंगे? इन सवालों की रौशनी में महाराष्ट्र की राजनीति के पन्ने पलटेंगे.आख़िर में बात बलूचिस्तान की, पाकिस्तान की. एक दिन में आतंकी हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, और इस साल अब तक कुल 389 लोगों की टेररिस्ट एक्टिविटीज में क्यों गई जान, सुनिए आज का दिन में जमशेद क़मर सिद्दीकी से.
प्रड्यूस- शुभम तिवारी
साउंड मिक्सिंग- कपिल देव सिंह