लगातार पांच हार के बाद नसीब हुई पहली जीत से Delhi Capitals की टीम का कायापलट होगा क्या? छोटे से टारगेट का पीछा करने में DC के फेफड़े क्यों फूल गए, हार की हैट्रिक लगा चुकी KKR को क्या नए प्रयोग करने की ज़रूरत है? RCB की जीत में Virat Kohli की कैप्टैन्सी का क्या रोल रहा और उनकी कौन सी कमज़ोरी छिप गई, Punjab Kings के कौन से दांव उल्टे पड़ गए, टीम सेलेक्शन में PBKS से कहाँ चूक हुई और बैटिंग ऑर्डर को लेकर क्या ग़लतियां कर रही है ये टीम? इसके अलावा आज Chepauk पर Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad के मुक़ाबले में कौन सी टीम बीस पड़ सकती है, CSK को हराने के लिए Rajasthan Royals से क्या सीख ले सकती है SRH और दोनों टीमों के Playing 11 में क्या फेरबदल हो सकते हैं, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मानस तिवारी के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती / सचिन द्विवेदी