एक मुलाकात जरूरी है के 30 वें एपिसोड में आज मिलिये लक्ष्मीकांत प्यारेलाल म्यूजिक फॉरेवर के लेखक अजय पौंडरिक से, जिनके माध्यम से आज हम समझने की कोशिश करेगें हिन्दी फिल्म संगीत जगत के दिग्गज संगीतकार जोड़ी के अद्भुत संगीत सफर की चार दशक लंबी यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों को भी, आज के एपिसोड को और भी खास बना रहे हैं, ऋचा देबराज, रफ़ीक़ शेख, सुशील पी, और कुहू गुप्ता, महान संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के स्वरबद्ध गीतों को अपनी आवाज से सजा कर। इन सब तक आपका खूब सारा प्यार पहुंचे, तो मिलिये लेखक अजय पौंडरिक से आज की जरूरी मुलाकात में, होस्ट हैं आपका दोस्त आपका साथी सजीव सारथी।
Laxmikant Pyarelal, ajay poundarik, music forever, susheel p, kuhoo gupta, sajeev sarathie, hricha debraj, rafique shaikh,