क्या आप अपने शौंक को बिज़नस में बदलने के अवसरों कि तलाश कर रहे है?
तो मैंने इस पुस्तक / ब्लॉग / विडियो सीरीज में, आपके पुस्तकें पढने के शौंक को, बिजनेस में कैसे बदलें? के प्रश्न का उत्तर देने का एक सकारात्मक प्रयास किया है.
अगर आप किसी का समय बचा रहे है, तब आप सच्चे अर्थों में उसकी मदद कर रहे है. यह कथन उनके लिए सही बैठता है जो ऑडियोबुक्स रिकॉर्ड करके दूसरों को सुनने के लिए उपलब्ध करवाते है, ताकि सुनने वाले का कीमती समय बचे. अगर आप भी इसके बारे में सोच रहे है तो इस बिज़नस का चुनाव आपके लिए बेहतरीन चुनाव साबित होगा.