कोरोना वायरस शरीर के सांस लेने वाले अंगों के अलावा नर्वस सिस्टम, पाचन तंत्र और यहां तक कि मस्तिष्क पर भी हमला करता है. अब नए शोध से पता चलता है कि गंभीर हृदय समस्याओं में यह वायरस और अधिक खतरनाक हो सकता है. हम जानेंगे कि कोविड-19 में हृदय गति धीमी क्यों होती है? आपको कितनी बार चेक-अप करवाना चाहिए? 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, ऐसे में लोगों के लिए क्या दिशा-निर्देश हैं? इसके साथ ही हम अहमदाबाद के सेरो सर्वे के बारे में भी जानेंगे और इसके निष्कर्ष क्या संकेत देते हैं? साथ ही एक कोरोना योद्धा के साथ बातचीत, सुनिए आज के कोरोना कवरेज में माधुरी के साथ.