दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने कड़ी टक्कर जरूर दी थी. लेकिन अब मतगणना शुरू होने के तीन घंटे तस्वीर काफी हद तक साफ होती नजर आ रही है. अब तक 21 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से आप ने 9 पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने 1 पर जीत हासिल की. इसके अलावा आम आदमी पार्टी 122 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 93 और कांग्रेस 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.