1.विधान सभा चुनावों का यह रहा आखिरी परिणाम बंगाल मैं TMC की हैट्रिक, असम में BJP की वापसी, केरल में विजयन ने बचाई कुर्सी, तमिलनाडु में सत्ता DMK के हाथ; पुडुचेरी में NDA जीता.
2.कोरोना के मामलों में मामूली कमी, 24 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा केस, तीन हजार से अधिक मौतें, पाबंदियां बढ़ीं।
3.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के साथ कल वर्चुअल समिट करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या होगी चर्चा:
4.देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जारी, सरकार का फैसला- 30 अप्रैल से पहले टीका लगवा चुके इन लोगों को लगेगी फ्री वैक्सीन।
5.केंद्र सरकार आज तक दिल्ली में आक्सीजन की कमी को पूरा करे, महामारी से निपटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश।
6.अंतिम वर्ष के एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों को कोविड अभियान में किया जाएगा शामिल, मिलेगा मानदेय।
7.बड़ी जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स को हटा नंबर वन पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स।