पहले जातीय जनगणना कर के लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा दांव चलने वाले CM नीतीश कुमार ने कल ग़रीबों को 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है, बिहार की आर्थिक सेहत पर क्या असर डालेगा और राजनीतिक चश्मे से ये ऐलान कैसा दिखता है, बैंकों से लोन बढ़ गया है और डिपॉजिट कम हुआ है, आरबीआई के अनुसार लोन और डिपॉजिट का अंतर 2 लाख करोड़ का हो गया है. क्यों आई है ये स्थिति और इसके असर किस तरह होंगे अबकी सर्दियों में कश्मीर बर्फविहीन हो गया है और पयर्टक उदास. देखेंगे वहाँ की तस्वीर और ऐसी तस्वीर के कारण क्या हैं और क्यों ईरान और पाकिस्तान के बीच टेंशन की खाई बढ़ती जा रही है. सुनिए ‘दिन भर’ में.
प्रोड्यूसर – अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्स – नितिन रावत