राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर चले गए हैं. हालांकि सिंधिया परिवार के लिए बीजेपी से संबंध कोई नया नहीं है. सिंधिया की दादी मां विजय राजे सिंधिया बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में रहीं. उनकी दो-दो बुआएं, वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया, अभी बीजेपी में ही हैं. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन काम करेंगे, ये बात और है कि अतीत में आज उनके पुराने बयान भी खोजकर निकाले जा रहे हैं. एक बार उन्होंने प्रधानमंत्री को विदेश में हीरो लेकिन देश में ज़ीरो कहा था, लेकिन अब उनकी राय बदल गई है.मध्यप्रदेश के करीब करीब सारे विधायक जयपुर, मानेसर और बैंगलोर में हैं, लेकिन सब जानते हैं कि देर सवेर सारा पॉलिटिकल एक्शन भोपाल में ही होना है. इस बड़े राजनीतिक बदलाव पर कुलदीप मिश्र ने बात की इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के स्पेशल कॉरेपॉन्डेंट मंजीत ठाकुर और असिस्टेंट एडिटर मनीष दीक्षित से.