18 साल तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्षजेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का पटका पहन लिया. सिंधिया परिवार के लिए बीजेपी में शामिल होना कोई नईचीज़ नहीं है. सिंधिया की दादी मां विजय राजे सिंधिया बीजेपी के संस्थापक सदस्योंमें रहीं. उनकी दो-दो बुआएं, वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया, अभी बीजेपी में ही हैं. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन काम करेंगे, ये बात और है कि आज उनके अतीत में दिएगए कुछ बयान खोजकर निकाले जा रहे हैं. आपको सुनाते हैं उन्हीं में से कुछ खास बयानजब वो पीएम मोदी पर जमकर गरज़े-बरसे