स्किन एलर्जी और सीज़नल एलर्जी में क्या फर्क होता है? मौसम बदलते ही कुछ लोगों की स्किन पर रैश, खुजली या सूजन क्यों हो जाती है? सीजनल एलर्जी स्किन को किस तरह प्रभावित करती है? क्या एक्जिमा भी एलर्जी का ही रूप है? या ये अलग स्थिति है? क्या एक्जिमा बच्चों और बड़ों में अलग तरह से होता है? कौन-कौन से लक्षण देखकर समझा जा सकता है कि ये एक्जिमा है या एलर्जी? किन मौसमों में एलर्जिक स्किन रिएक्शन या एक्जिमा ज्यादा होता है? क्या पॉलन, धूल या पसीना भी ट्रिगर बन सकता है? बहुत लोग कहते हैं कि यह "घरेलू नुस्खे" से ठीक हो जाता है, क्या ये सही है? क्या एक्जिमा संक्रामक होता है? स्किन एलर्जी या एक्जिमा के लिए सबसे आम इलाज क्या है? स्टेरॉइड क्रीम इस्तेमाल करना सेफ होता है? स्किन को मॉइश्चराइज़ करना कितना जरूरी है? क्या सीज़न शुरू होने से पहले कोई प्रिवेंटिव स्टेप्स लेने चाहिए? अगर किसी को सालों से एक्जिमा है तो क्या यह लाइफटाइम रहता है? स्किन डिज़ीज़ का मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है? अगर किसी को अचानक खुजली और रैश हो जाए, तो घर पर क्या फर्स्ट-एड करें? स्किन एलर्जी के कारण, लक्षण और इलाज से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानिए हेलो डॉक्टर के इस एपिसोड में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर गीतिका श्रीवास्तव से.
🎙️प्रड्यूसर/होस्ट : अतुल तिवारी
साउंड मिक्स : रोहन/सूरज