उस रोज़ चौधरी सर ने जियोग्राफ़ी पढ़ाना शुरू किया और क्योंकि हिस्ट्री और जियोग्राफ़ी में हमेशा से मेरी दिलचस्पी थी, तो मैंने पूरा ध्यान लगाते हुए चौधरी को सुना। बीच-बीच में पूछे जाने वाले हर सवाल पर फटाक से अपना हाथ उठाकर मैंने जवाब भी दिये, वो भी बिल्कुल सही-सही। आगे बैठे सारे लड़के-लड़कियां बार-बार पीछे पलटकर मुझे चौधरी के छोटे-छोटे सवालों के बड़े लम्बे-लम्बे जवाब देते हुए देख रहे थे, ख़ुद पिंकी सिंह भी। मगर मुझे अच्छी तरह से ये मालूम था कि हिस्ट्री और जियोग्राफ़ी झाड़ने से लड़कियां नहीं इम्प्रेस होती, उसके लिए मैथ्स और साइंस में स्ट्रॉंग होना पड़ता है, जो कि मैं नहीं था। सुनिए, प्यार में कुत्ता बनने वाले एक लड़के की ऐतिहासिक दास्तान, जिसे लिखा है दिलीप कापसे ने और आवाज़ दी है विवेक जेटली ने। Voice Cast Vivek Jaitly as Vicky Shibha Sehji as Pinky #KissaBazaar #VivekJaitly #DilipKumarKapse #HindiStory #StoryTeller #StoryTelling #HindiStoryTelling #NewStories #StoriesByDilipKumarKapse #StoryTellerVivekJaitly #Shiba #Chiku #TheDogHuter #क़िस्साबाज़ार #हिंदीकहानी #दिलीपकुमारकापसे #विवेकजेटली #चीकू #दीडॉगहंटर हमारे साथ जुड़ने के लिए Subscribe करें हमारा चैनल #kIssaBazaar और अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो Like, Comment, Share ज़रूर करें।