कोलकाता नाईटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को लखनऊ में हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है. इससे पहले KKR ने वानखड़े के मैदान में मुंबई इंडियन्स को भी रौंद डाला था. तो इस सीज़न में KKR की क़ामयाबी के फैक्टर्स क्या हैं, क्या कोलकाता की टीम में वो सभी गुण हैं जो उन्हें तीसरी बार ख़िताब दिला सकती है? मुंबई इंडियन्स के फ़्लॉप शो के पीछे की वजहें क्या हैं और आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उन्हें शिकस्त क्यों झेलनी पड़ सकती है? इसके अलावा क्वॉलिफायर्स की रेस में कौन सी चार टीमें सबसे आगे चल रही हैं, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सौरभ श्रीवास्तव के साथ.
 साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह