ODI World Cup के दौरान Virat Kohli के हाथ में एक ख़ास तरह का बैंड लोगों ने नोटिस किया था. इसके बाद से ये बैंड भारत में वायरल हो गया. मीडिया में इसे रहस्यमयी बैंड बताया गया जो विराट कोहली की फ़िटनेस का राज है. बताया गया कि इस बैंड से ही दुनिया के टॉप एथलीट्स अपनी फ़िटनेस मेनटेन करते हैं. बहरहाल, ये कोई रहस्यमयी बैंड नहीं है, बल्कि ये WHOOP 4.0 बैंड है जिसे अमेरिकी कंपनी WHOOP ने बनाया है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट माइकल फ़ेल्प्स से लेकर लिब्रॉन जेम्स तक इस बैंड के दीवाने हैं. TechTonic के इस एपिसोड में Munzir Ahmad बताएँगे कि ये बैंड काम कैसे करता है और इसके फ़ीचर्स क्या हैं. Munzir इस Whoop 4.0 बैंड को दो हफ़्तों से यूज कर रहे हैं और इस आधार पर इस एपिसोड में इस बैंड की तमाम बातें आपके साथ शेयर करेंगे. WHOOP के CEO Will Ahmad ने Aaj Tak Radio को बताया है कि इस बैंड को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा.