विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोनावायरस से और बेहतर तरह से निपटने के लिए एक टीम को चीन भेजने की योजना बना रहा है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसस ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वायरस से तभी बेहतर तरह से लड़ा जा सकता है जब उससे संबंधित सारी जानकारियां हमारे पास होंगी और इसी के चलते डब्ल्यूएचओ अगले हफ्ते एक टीम चीन में भेजेगी. इस बीच चीन से एक अलग ही ख़बर आ रही है कि वहां एक नया वायरस मिला है जो स्वाइन फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है. ये वायरस इतना ज़्यादा खतरनाक है कि इंसानों को गंभीरता से संक्रमित कर सकता है. इस पॉडकास्ट में ज्यादा जानकारी लेकर आई हैं माधुरी.