पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत ने नए कोरोना संक्रमणों के मामले में अमेरिका को पछाड़ दिया है. अनुमान के मुताबिक़ हाल ये है कि हर चौथा व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित है वो भारतीय ही है. क्या भारत कोरोना का नया एपीसेंटर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है? इसके अलावा जानेंगे होम एंटीजन टेस्ट के बारे में और भारत जैसे बड़े देश में इस टेस्टिंग तकनीक के सफल होने की संभावनाओं के बारे में. साथ ही बात होगी कोरोना वायरस से जुड़े पहले ऐसे मामले की, जिसमें संक्रमण से मुक्त हुई एक महिला के कोख में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. सुनिए आज का कोरोना कवरेज माधुरी के साथ.