चीन से निकले कोरोना वायरस के ख़ौफ़ ने दुनिया को जकड़ लिया है. जिस रफ़्तार से ये वायरस फैला है उससे भी तेज़ रफ़्तार से इससे जुड़ी धारणाएँ और आशंकाएँ फैली हैं. हममें से बहुत से लोग, बिना सच जाने ही व्हाट्सएप से मिली जानकारियों को आगे बढ़ा दे रहे हैं. नतीजा ये हो रहा है कि अफ़वाहों और धारणाओं पर लोग कुछ हद तक यक़ीन कर लेते हैं. डर और आशंका अफ़वाहों को और पंख लगा देते हैं और लोग इन पर यक़ीन कर लेते हैं. इस वायरस की दहशत ने हिंदुस्तान की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं. ऐसी जटिल परिस्थितिओं में कोरोनावायरस को लेकर फैली अफ़वाहों ने भी लोगों को जकड़ लिया है. लोगों के मन में कई मिथ या कहें धारणाएं हैं. जैसे- गर्म पानी से नहाने से कोरोना से बचेंगे, ठंड़ी से कोरोनावायरस खत्म नहीं होता आदि. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्लूएचओ ने इन मिथकों को तोड़ने के लिए निर्देश जारी किया है. इस ख़ास पॉडकास्ट में हम ऐसी ही धारणाओं और अफ़वाहों का सच आपको बताएँगे. हमारे साथ हैं आजतक डॉट इन के स्वास्थ्य संवाददाता ऋचिक