रिश्ते बनते हैं और टूटते भी हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय के साथ और मजबूत हो जाते हैं। आज हम एक ऐसी ही जोड़ी की कहानी साझा कर रहे हैं, जो सिर्फ एक सफल शादीशुदा जिंदगी ही नहीं बिता रहे, बल्कि अपने आप में दूसरों के लिए एक मिसाल भी कायम कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जानी-मानी शख्सियत हरश गोगी और उनकी पत्नी मोनिका शर्मा की, जिनकी आज शादी की 21वीं सालगिरह है।
10 जुलाई 2004 को इन दोनों ने सात फेरों के साथ एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया था। तब से लेकर आज तक के इस 20-21 साल के सफर में ना तो कभी कोई बड़ा झगड़ा हुआ और ना ही एक-दूसरे के सम्मान में कोई कमी आई। हरश गोगी जो कि एक मशहूर पत्रकार, फिल्म निर्देशक और सिंगर हैं, वहीं मोनिका शर्मा भी अपने सरल स्वभाव और अपने परिवार को प्राथमिकता देने वाली एक जिम्मेदार गृहिणी हैं।
रिश्तों में सबसे बड़ी बात होती है एक-दूसरे की इज्जत और समझदारी। जब कोई रिश्ता सम्मान की बुनियाद पर खड़ा होता है, तो उसमें नोकझोंक भी मोहब्बत में बदल जाती है। हरश और मोनिका की जिंदगी इसी खूबसूरती का उदाहरण है। दोनों ने कभी भी आपसी मनमुटाव को रिश्ते पर हावी नहीं होने दिया। आज के दौर में जब लोग छोटी-छोटी बातों में रिश्ते तोड़ देते हैं, तब इनकी जोड़ी उन तमाम जोड़ों के लिए प्रेरणा है।
इन दोनों की जिंदगी में दो और अनमोल सितारे भी हैं – बेटा गौरव और बेटी हिया। अपने बच्चों को भी इन्होंने वही संस्कार और वही आपसी सम्मान का पाठ पढ़ाया है। गौरव और हिया भी आज अपने माता-पिता की तरह रिश्तों को सहेजना और निभाना बखूबी जानते हैं।
एक पत्रकार होने के नाते, जब भी ऐसे रिश्तों की कहानी पढ़ता या सुनता हूं, तो दिल में एक सुकून सा भर जाता है कि आज भी दुनिया में सच्चे रिश्ते और निभाने वाले लोग मौजूद हैं। हरश गोगी और मोनिका शर्मा की ये सालगिरह सिर्फ उनकी खुशी का दिन नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए एक सीख भी है जो अपने रिश्ते में स्थिरता और मिठास बनाए रखना चाहते हैं।
शादी महज दो लोगों का साथ नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो दिलों का मिलन है। जब पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करें, एक-दूसरे के फैसलों का सम्मान करें और मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का हौसला बनें, तो वही रिश्ता उम्रभर महकता है।
आज इस मौके पर हम हरश गोगी और मोनिका शर्मा को दिल से बधाई देते हैं और यही दुआ करते हैं कि उनका साथ यूं ही उम्रभर बना रहे।