IPL 2023 के Qualifier 1 में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को हरा दिया. Chepauk पर खेले गए CSK vs GT मैच में GT की तरफ से क्या चूक हुए, कौन सी रणनीति ग़लत साबित हुई, Darshan Nalkande को प्लेइंग 11 में रखना क्या भारी पड़ गया? वहीं CSK ने इस मैच को कैसे बनाया, इस धमाकेदार जीत के नायक कौन रहे, जिनकी बदौलत चेन्नई अपना 10वां आईपीएल फाइनल खेलने जा रही है? इसके अलावा आज IPL Eliminator में Lucknow Supergaints के साथ Mumbai Indians की भिड़ंत होनी है. Chennai की slow pitch के लिए कौन सी टीम ज्यादा बैलेंस्ड दिख रही है, LSG के ख़िलाफ़ MI किस डिपार्टमेंट में मज़बूत है और मैच जीतने के लिए मुंबई के बल्लेबाज़ों को क्या स्ट्रैटेजी फॉलो करनी पड़ेगी? MI vs LSG के playing 11, prediction और दूसरे रोचक आंकड़े, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत