कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में हम सबसे अहम मोड़ पर खड़े हैं. और इस लड़ाई के असल नायक हैं डॉक्टर. आज आपको मिलवाते हैं 42 साल की डॉक्टर सुशीला कटारिया से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती इटली के 14 कोरोना संक्रमित मरीज़ों का इलाज कर रही हैं. उनका दावा है कि उन्होंने 11 मरीज़ों को ठीक कर दिया है. उन्होंने बीते पंद्रह दिन इन मरीज़ों के साथ बिताए हैं और कुछ सबक हासिल किए हैं. आज तक रेडियो के इस ख़ास पॉडकास्ट में हमने डॉक्टर सुशीला कटारिया से टेलीफोन पर बात की, उनके व्यस्त समय से थोड़ा समय उधार मांगा ताकि उन्होंने इस बीमारी के बारे में जो सीखा है, वो सब तक पहुंचाएं. अगले 15 मिनट की ये बातचीत ध्यान से सुनिए और इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी सुनाइए. इसमें हम सबके लिए कई ज़रूरी हिदायतें हैं.