Mumbai Indians ने जीत का खाता खोला और उनके लिए सबसे बड़ी राहत की बात क्या रही? क्या ग्रीन-डेविड की जोड़ी हार्दिक-पोलार्ड की कमी पूरी कर सकती है? Delhi Capitals की मुसीबतें कम क्यों नहीं हो रही हैं, प्लेइंग इलेवन को लेकर DC के प्रयोग क्यों नहीं क़ामयाब हुए और David Warner की batting के साथ क्या दिक़्क़त है? इसके अलावा आज Chepauk की पिच पर CSK vs RR की जंग में किस टीम के स्पिनर्स भारी पड़ेंगे, Chennai Super Kings और Rajasthan Royals की Playing 11 क्या रहने वाली है और मजबूत नज़र आ रही दोनों टीमों की कमज़ोर कड़ी क्या है, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत