यह कहानी है एक राजकुमारी की। बहुत पुराने समय की बात है। जब ड्रैगन हुआ करते थे और वे राजकुमारियों को पकड़ कर ले जाते थे। फिर राजकुमार ड्रैगन को मार कर राजकुमारी को बचाकर लाते थे। ऐसे करते करते सभी ड्रैगन मारे गए और पूरे यूरोप मे सिर्फ एक ही ड्रैगन बचा था। राजकुमारी को बहुत चिंता थी दो बातों की :
उससे ज्यादा अच्छा तलवार चलाने में कोई भी राजकुमार समर्थ नहीं था। और दूसरा राजकुमारी को ड्रैगन को मारना पसंद नहीं था।
आगे सुने फिर क्या हुआ.