आपने गुलिवर की पहली कहानी में सुना कैसे गुलिवर लिलीपुट के छोटे कद के लोगों के पास जा पहुँचा, अब दूसरी कहानी में सुनें कि कैसे गुलिवर विशालकाय लोगों के बीच जा पहुंचा। गुलिवर ने कहानी के माध्यम से बहुत अच्छी तरह बताया है कि किसी का विशालकाय होना या बहुत छोटा होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि हम सभी से समभाव से पेश आयें।
बहुत सारी सीख देती हुई खूबसूरत कहानी।