आरजेडी-कांग्रेस के अलावा एनडीए के किन घटक दलों के लिए नीतीश की वापसी चिंता बनेगी और कभी इंडिया अलायंस के अगुआ रहे नीतीश के बगैर अब इस अलायंस का भविष्य क्या है, लोकसभा चुनाव के पहले क्या केंद्र सरकार CAA लागू कर देगी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर ईडी पूछताछ को पहुंची थी लेकिन मुख्यमंत्री कहाँ हैं ये किसी को पता ही नहीं चल पाया.  क्या मामला है जिस पर पूछताछ को ईडी गई थी वहाँ और अब ईडी का अगला ऐक्शन क्या हो सकता है और 15 महीने बाद चीन वापस भारत में राजदूत भेजने की तैयारी में है. अब इसके पीछे कोई मजबूरी है चीन की या कोई प्लान? सुनिए ‘दिन भर’ में. 
 प्रोड्यूसर – रोहित त्रिपाठी 
 साउंड मिक्स – नितिन रावत