हिंदू नव वर्ष 2082
चैत्र शुक्ल पक्ष
विक्रम संवत् 2082
ग्रेगोरियन कैलेंडर
हिंदू पंचांग
How am I celebrating Hindu New Year 2082 in my school? What to learn from Vikram Samvatsara!
मैं पॉडकास्ट एपिसोड के माध्यम से आपको अपने विद्यालय की बातें बता रहा हूँ। मेरा यह प्रयास है कि मैं आपको यह समझा सकूँ कि हमारा नव वर्ष कैसा बीतता है और हम हर साल क्या करते हैं। हम लोगों को जागरूक करते हैं। हम लोगों को यह बताते हैं कि आज का दिन नव वर्ष है, जिसे हम लाखों-करोड़ों साल पहले से जानते और पहचानते हैं। कई देवी-देवताओं के जन्मदिन या फिर कहीं देवी-देवताओं की उत्पत्ति पर आधारित है। हम यह भी जान रहे होते हैं कि भले ही हम खुद कह रहे हैं कि हमारा कैलेंडर आज के कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है, जिसे हम प्रायः इस्तेमाल करते हैं, हम यह भी बात करेंगे कि हमारा कैलेंडर चैत्र महीने से ही क्यों शुरू होता है? हम रामनवमी का त्योहार क्यों प्रारंभ करते हैं? चैत्र शुक्ल पक्ष क्या होता है? कृष्ण पक्ष क्या होता है? और हम यह भी जानेंगे कि जो उत्सव है, वह हम किस तरीके से करते हैं, क्यों करते हैं, और किस लिए करते हैं, और लोगों को क्या करना चाहिए। कर्नाटक हो, आंध्र प्रदेश हो, तेलंगाना हो, हिमाचल प्रदेश हो, उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली हो, कश्मीर हो या फिर कन्याकुमारी, हर एक जगह पर अलग-अलग नाम से हिंदू पंचांग के हिसाब से नया वर्ष मनाया जाता है, उत्सव मनाया जाता है, और फिलहाल हम सब उसी की बात करने वाले हैं।
आपका समय बहुत कीमती है। अगर आप हमें यह समय दे रहे हैं, तो हम आपको अच्छी-अच्छी बातें बता रहे हैं, और उनमें से एक सबसे अच्छी बात यह है कि हिंदू पंचांग जो कि कई 100 वर्षों से हमारे साथ है, यह खगोलीय गतिविधियों पर आधारित है।
जीवन हमें बहुत सारी चीज सिखा रहा होता है उसमें से कुछ ऐसी चीज जो कि हमारे सामने तो होती हैं पर हम कभी सीख नहीं सकते फिलहाल मेरी एक छोटी सी कोशिश की मैं आपको बता रहा हूं और आप हैं कि जरूर सीखेंगे जरूर जानेंगे जरूर पहचानेंगे दुनिया में बहुत सारी चीज हो रही हैं भारत हो चाहे विश्व !
आप सभी का धन्यवाद कि आप अपना समय मेरे साथ बिता रहे हैं हमारे चैनल को लाइक कमेंट फॉलो सब्सक्राइब फाइव स्टार रेटिंग शेयर जरूर कीजिएगा अपने लोगों तक पहुंचेगी ।
आपका जीवन आपका काम आपका घर परिवार आपका आने वाला जीवन सभी मंगलमय हो आप खुश रहें ।